चाँद में अगर नूर न होता;
चाँद में अगर नूर न होता; ये तन्हा दिल मजबूर न होता; हम आपको शुभ रात्रि कहने जरूर आते; अगर आपका घर इतना दूर न होता
अंग्रेजी में गुड नाईट । हिंदी
अंग्रेजी में गुड नाईट । हिंदी में शुभ रात्री । उर्दू में शब्बा खैर । कन्नड़ में यारंदी । तेलगू में पदनकोपो । और अपनी स्टाइल में: . . . . . . चल लुढ़क ले अब ।
जब आंसू आए तो रो जाते
जब आंसू आए तो रो जाते हैं; जब ख्वाब आए तो खो जाते हैं; नींद आंखो में आती नहीं; बस आप ख्वाबो में आओगें; यही सोचकर हम सो जाते हैं। शुभ रात्रि।
वो फूलों वाला तकिया मोड़ के
वो फूलों वाला तकिया मोड़ के सोना; सपनों की रजाई ओढ़ के सोना; रात को ख्वाबों में हम भी आएंगे; इसीलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोना। शुभ रात्रि!
खुदा हर बुरी नज़र से बचाये
खुदा हर बुरी नज़र से बचाये आपको; दुनिया की तमाम खुशियों से सजाये आपको; दुःख क्या होता है यह कभी पता न चले; खुदा ज़िंदगी में इतना हंसाये आपको। शुभ रात्रि
चाँद का रंग है White; रात
चाँद का रंग है White; रात को चमकता है Bright; हमको देता है मस्त Light; मैं कैसे सो जाऊं आपको बिना कहे Good Night। शुभ रात्रि
दीपक में अगर नूर ना होता;
दीपक में अगर नूर ना होता; तन्हा दिल यह मजबूर ना होता; हम आपको शुभरात्रि कहने आते; अगर आपका घर इतनी दूर ना होता। शुभरात्रि!
वो फूलों वाला तकिया मोड़ के
वो फूलों वाला तकिया मोड़ के सोना; सपनों की रजाई ओढ़ के सोना; रात को ख्वाबों में हम भी आएंगे; इसीलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोना। शुभ रात्रि!
No comments:
Post a Comment